मोदी सरकार ने सीसैट पर फैसला ले लिया है.इस फैसले से छात्रों को आंशिक राहत मिली है हांलाकि बड़ा सवाल अपने जगह अब भी कायम है. सरकार के फैसले के मुताबिक सीसैट बना रहेगा, लेकिन मेरिट में अंग्रेजी के अंक नहीं जोड़े जाएंगे. सरकार ने 2011 के उम्मीदवारों को 2015 में एक बार फिर परीक्षा देने का रियायत देने की भी बात की है, लेकिन अंतिम फैसला यूपीएससी को लेना है.
halla bol: govt clears stand on facebook but will it be beneficial for students