scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: क्या मौजूदा दौर में मोदी को हराना नामुमकिन है?

हल्ला बोल: क्या मौजूदा दौर में मोदी को हराना नामुमकिन है?

गुजरात और हिमाचल में हार पर बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त तकरार शुरु हो गई है. एक ओर अमित शाह ने इसे जातिवाद,वंशवाद और तुष्टिकरण पर जीत बताई तो कांग्रेस ने नतीजों को बीजेपी की नैतिक हार कहा सवाल ये है कि क्य़ा 2019 में बीजेपी मजबूत रास्ते पर तैनात है या कांग्रेस बढी सीटों को आगे भुना सकेगी- क्या मोदी आज के दौर में वो नेता बन चल हैं जो अपने दम पर कोई भी चुनाव जीतवा सकते है. 

Advertisement
Advertisement