हिंदुस्तान की सियासत में एक बार फिर हाफिज सईद की एंट्री हुई है. बीजीपे ने विपक्ष की तुलना लश्कर के आका से की है, सिर्फ हाफिज ही नहीं इस बार ओसामा भी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष को ओसामावादी भी बताया है. अब सवाल ये कि आखिर ये हाफिज हाफिज क्यों है. देखें- 'हल्ला बोल' का ये पूरा वीडियो.