गुजरात में पहली बार बीजेपी को 100 से कम सीटों में काम चलाना पड़ा. 99 सीटे हासिल कर बीजेपी ने जीत की हार्दिक बधाई तो ले ली, लेकिन इस जीत के बाद सवाल ये उठा कि क्या बीजेपी से गुजरात का युवा रूठ गया है. इस गुजरात चुनाव में तीन चेहरे जो उभर कर सामने आए, वो थे अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल, जिनकी रैलियों में बड़ी भीड़ नजर आई. भले ही ये तीनों चेहरे कांग्रेस को जीत नहीं दिला पाए पर ये सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया कि नतीजों के बाद इन्हें हीरो कहा जाए या जीरो. हल्ला बोल में देखें आजतक के साथ हार्दिक पटेल की सीधी बातचीत...