scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: हिंदी दिवस पर फिर छिड़ी 'एक देश एक भाषा' पर बहस, ये हैं तर्क

हल्ला बोल: हिंदी दिवस पर फिर छिड़ी 'एक देश एक भाषा' पर बहस, ये हैं तर्क

आज देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी को लेकर एक अह्वान किया, उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ऐसी भाषा हो जो विश्व पटल पर अंग्रेजी को परास्त कर सके, इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा हिंदी का प्रयोग करें, मगर शाह के इस अह्वान ने राजनीति में घमासान मचा दिया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश पर हिंदी को थोप रही है. आज हल्ला बोल इसी विषय पर कि क्या हिंदी को राष्ट्र की भाषा बनाया जा सकता है, अगर हां तो इसमें समस्याएं क्या क्या हैं और कहीं हिंदी का प्रभुत्व क्षेत्रीय भाषाओं को खत्म तो नहीं कर देगी. देखें हल्ला बोल पर बड़ी बहस.

Advertisement
Advertisement