आज फिर 2012 लौटा है. तब निर्भया थी आज हैदराबाद की डॉक्टर बेटी है. बलात्कार और खौफनाक हत्या पर आज फिर बहस की हो रही है. चेहरे बदले, हालात वही हैं. ये देश की हर बेटी का सवाल है कि आखिर कब तक देश की बेटी अपने ही देश में असुरक्षित महसूस करेगी?