scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: विपक्षी नेताओं में पीएम मोदी का विकल्प कौन?

हल्ला बोल: विपक्षी नेताओं में पीएम मोदी का विकल्प कौन?

2019 का चुनाव दिलचस्प होने वाला है. आजतक ने कार्वी इनसाइट्स के साथ मिलकर ये जानने की कोशिश की कि अगर आज चुनाव हो जाएं तो किसकी जीत होगी. सर्वे का जो नतीजा सामने आया है उसके मुताबिक 2019 में देश को त्रिशंकु संसद मिलती दिखाई दे रही है. किसी भी दल या गठबंधन को बहुमत नहीं.  सर्वे में पूछा गया कि नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर विपक्ष में 2019 के लिए प्रधानमंत्री पद का सबसे बड़ा चेहरा कौन है? सर्वे में हमें जो जवाब मिला उसमें कांग्रेस के लिए बड़ी राहत की बात है. जनवरी 2019 में हुए सर्वे के मुताबिक 52 फीसद लोग नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर राहुल गांधी को विपक्ष की ओर से पीएम पद के दावेदान मानते हैं. हल्ला बोल में देखें अबकी बार किसकी सरकार.

With Lok Sabha elections round the the corner, India Today Karvy has conducted a survey to know the mood of the nation. If not Narendra Modi than who would be the most preferred choice to lead the country, people were questioned. The nationwide poll shows that 52 per cent of the respondents who participated in the survey think Congress president Rahul Gandhi is the best suited as a replacement for PM Narendra Modi. Watch Halla Bol to know what our panelists have to say on this.

Advertisement
Advertisement