scorecardresearch
 
Advertisement

माल्या-नीरव के भागने पर सवाल उठाने वाले चिदंबरम CBI से क्यों भाग रहे?

माल्या-नीरव के भागने पर सवाल उठाने वाले चिदंबरम CBI से क्यों भाग रहे?

वो सरकार से तीखे सवाल पूछते थे? वो पूछते थे कि विजय माल्या कैसे भागा? नीरव मोदी कैसे भागा?आज देश जानना चाह रहा है कि सीबीआई से वो क्यों भाग रहे हैं? हम बात कर रहे हैं देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की जो कल शाम 5 बजे से किसी को नजर नहीं आए हैं. आईएनएक्स मीडिया मनी लाउंड्रिंग केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने कल चिदंबरम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, तब से सीबीआई उनके ठिकानों पर उन्हें तलाश रही है और वो भूमिगत हैं.  कांग्रेस को छोड़कर हर किसी के मन में यही सवाल है कि अगर चिदंबरम बेकसूर हैं तो भाग क्यों रहे हैं?

In this episode of Halla Bol we will talk about former Finance Minister P. Chidambaram, who is currently on run, from CBI. P. Chidambaram is missing since yesterday evening. Yesterday, Delhi High Court rejected the anticipatory bail plea of P. Chidambaram in connection with INX media case. In this episode we will ask, if P. Chidambaram is innocent then why he is on run? Watch video.

Advertisement
Advertisement