गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच तनाव पिछले डेढ़ महीने से जारी है. 15-16 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में भारत ने 20 वीर सपूतों को खो दिया. सीमा पर तनाव के बीच, इधर देश में सियासत गर्मा गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं कि खतरे के बीच जवानों को बिना हथियार किसने भेजा और क्यों भेजा. कांग्रेस के इस आरोप पर विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने जवाब दिया है कि वो निहत्थे नहीं थे. देखिए हल्ला बोल.