LAC पर वायुसेना के अत्याधुनिक फाइटर जेट दुश्मनों को चूर-चूर करने के लिए बेताब हो रहे हैं. आजतक के कैमरे में कैद हुई एक्सक्लुसिव तस्वीरों में आप सबसे सुखोई को देखिए. वायुसेना के इस फॉरवर्ड एयर बेस से चीन पर नजर रखने के लिए मल्टी रोल कॉम्बैट मिराज-2000, सुखोई-30 और और जगुआर की भी तैनाती की गई है. ये सभी लड़ाकू विमान हथियारों से लैस होकर उड़ान भरकर निगरानी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी कई बार साफ कर चुके हैं कि हम छेड़ते नहीं और अगर कोई छेडता है तो उसे छोड़ते भी नहीं हैं. अगर चीन अपनी जिद पर अड़ा रहता है, अपनी विस्तारवादी नीति जारी रखता है तो हर विकल्प से निपटने के लिए हम तैयार हैं. देखें हल्ला बोल.