कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ाई में हमारे स्वास्थ्यकर्मियों की बेहद अहम भूमिका है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इन्हें फ्रंटलाइन वॉरियर कहा है. ये डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना मरीज के बेहद नजदीक रहकर उनका इलाज करते हैं, ऐसे में उनके संक्रमित होने का खतरा हमेशा बना रहा है. ऐसे में इन डॉक्टरों की हिफाजत के लिए पीपीई यानी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (Personal Protective Equipment) का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे पहनकर ही डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ 1 मीटर से भी कम दूरी में कोरोना संक्रमितों के नजदीक रहकर उनका इलाज करते हैं. ये पीपीई कैसे पहना जाता है और इसकी क्या खासियत होती है, फेलिक्स के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता ने इसकी जानकारी अंजना ओम कश्यप के शो हल्ला बोल में दी. देखिए पूरा वीडियो.