मौजूदा राजनीति की तस्वीर देखें तो बहुत आसानी से समझ सकते हैं कि 2019 के रण में रोजगार, व्यापार, और विकास की हुंकार की ज्यादा हिंदुत्व का मुद्दा छाया रहेगा...क्योंकि हमारे देश की राजनीति उसी राह पर चल पड़ी है. बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे पर हमेशा से ही आक्रामक रही है, उसकी राजनीति का सार संसार ही हिंदुत्व रहा है, मगर पिछले कुछ चुनाव देखेंगे तो समझ आएगा कि कांग्रेस भी बीजेपी के हिंदुत्व को छीनकर आगे बढ़ जाना चाह रही है. गुजरात के चुनाव में राहुल गांधी मंदिर मंदिर घूमते रहे...और कांग्रेसी उन्हें जनेऊधारी ब्राह्मण साबित करने में जुटे रहे.
The year saw a faceoff of Hindutva between BJP and Congress. So, whose Hindutva was better remain a most relevant question of 2018. With Congress president Rahul Gandhi visiting temples in Gujarat to BJP attacking him over him being a janeudhari Hindu, we saw it all. What turn will this soft Hindutva policy of the political parties will take is going to be an interesting watch in 2019. Will it overshadow the real problems like corruption, unemployment? Watch this video to know more.