scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: महारानी के सम्मान के लिए बहूरानी का अपमान!

हल्ला बोल: महारानी के सम्मान के लिए बहूरानी का अपमान!

एक ओर महारानी तो दूसरी ओर बहूरानी, एक के सम्मान के लिए दूसरे का अपमान किया जा रहा है. बात हो रही पद्मावती विवाद की, जिसके एक गाने पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू के डांस करने पर घमासान मच गया. क्षत्रिय अस्मिता की दुहाई देने वाली करणी सेना नाराज है, क्योंकि एक निजी कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने दीपिका वाला घूमर डांस किया. सवाल उठता है कि क्या मर्यादा के मानदंड रानी और बहूरानी के लिए अलग-अलग हैं.

Advertisement
Advertisement