विशेष दर्जा हटने के बाद जम्मू के कई इलाकों में हालात सामान्य होने की तस्वीरें सामने आई हैं. बच्चे स्कूल जा रहे हैं. बाजार में बकरीद की खरीददारी हो रही है लेकिन श्रीनगर में अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि बताया जा रहा है कि आज शाम से श्रीनगर में धारा 144 में ढील दी जाएगी. लैंडलाइन और मोबाइल फोन सेवा भी शुरू की जाएगी. हालात पटरी पर लाने की कवायद में जुटे NSA अजीत डोभाल आज अनंतनाग की सड़कों पर स्थानीय लोगों से बातचीत करते नजर आए. आज के हल्ला बोल में कश्मीर के मौजूदा हालात पर. क्या कश्मीर में सब ठीक है? कश्मीर को लेकर बदले माहौल पर कौन खुश है?
Days after removing special status of Jammu and Kashmir, the valley is coming back to normalcy. Students are going to school, people are doing Eid shopping, but the silence has still gripped Jammu and Kashmir. Though, from evening, curfew would be eased, landlines and mobile phones will be restarted. To regain normalcy in Jammu and Kashmir, NSA Ajit Doval has gone out among the public. He was spotted roaming on the roads of Anantnag. In this episode of Halla Bol we will talk about the fresh