पश्चिम बंगाल में जय श्री राम के बाद हनुमान पर कोहराम है. हावड़ा में सड़क पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया तो तीन तलाक के खिलाफ याचिका देने वाली और बीजेपी की नेता इशरत जहां ने हिस्सा ले लिया. इतनी सी बात पर उन्हें धमकी मिलने लगी और घर खाली करने का फरमान सुना दिया गया. इशरत को धमकी मिलने के बाद RSS ने चिंता जताई है और कहा है कि ममता बनर्जी को जनता सबक सिखाएगी.
After ruckus over Jai Shree Ram, West Bengal is now witnessing ruckus over Hanuman. On the road of Howrah, an event for Lord Hanuman was organised in which BJP member Ishrat Jahan, who is one of the petitioners in Triple Talaq case, participated. Now, Ishrat Jahan is receiving death threats, and she has been even asked to vacant the house in which she is living. The RSS has expressed concern over the issue. Watch video.