scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: भड़काऊ नारेबाजी का असर है जामिया में तमंचा कांड?

हल्ला बोल: भड़काऊ नारेबाजी का असर है जामिया में तमंचा कांड?

दिल्ली में चुनाव आने वाले सप्ताह में होने वाली है और राजनीतिक उथल-पथल के बीच जामिया नगर में गोलीकांड ने एक नया रूप दे दिया है. क्या केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने जो नारे लगवाए वो लोगों के दिमाग में बैठ गया. ये सवाल उठ रहे हैं जामिया में हुए तमंचा कांड के बाद. क्यूंकि जामिया में गोली चलाने वाले ने पहले फेसबुक पर धमकी दी और फिर सरेआम गोली चलाई. छात्रों का प्रोटेस्ट मार्च निकलता उससे पहले 19 साल के एक नाबालिग ने जो किया उससे सैंकड़ों सवाल खड़े हो गए. हल्ला बोल में देखें कि क्या भड़काऊ नारेबाजी का असर है जामिया में तमंचा कांड?

Advertisement
Advertisement