scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: क्या पाकिस्तान को मिटा कर मानेंगे इमरान खान?

हल्ला बोल: क्या पाकिस्तान को मिटा कर मानेंगे इमरान खान?

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटे हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन पाकिस्तान के तमाम उकसावे के बावजूद घाटी शांत है. कश्मीर की इस शांति ने शायद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को अशांत कर दिया है. जब हिन्दुस्तान चांद पर उतरने और इतिहास रचने की तैयारी कर रहा था, उस वक्त इमरान खान एलओसी पर पहुंचकर भारत के साथ रिश्तों में तनाव की नई खेप भरने में लग गए. इमरान की एलओसी यात्रा शायद पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बावजा की कल की गीदड़भभकी का एक्सटेंशन लगता है. बाजवा ने कल आखिरी गोली तक लड़ने की गीदड़भभकी दी थी. देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement