भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए हजारों कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां से निकलकर सिंधिया रोडशो करते हुए भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से उनका जोरदार स्वागत किया. इस बीच राहुल गांधी सामने आए हैं और उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला किया है. राहुल ने कहा कि ज्योतिरादित्य ने विचारधारा को जेब में रख दिया. आज हल्ला बोल में देखें ज्योतिरादित्य सिंधिया के भव्य स्वागत पर चर्चा.