कर्नाटक चुनाव का मेगा प्रचार अभियान आज खत्म हो चुका है और बात पहुंच गई है तू-तू...मैं-मैं से तू-तू...मां-मां तक. आज आखिरी दिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी-अपनी बातें रखी. पूरे चुनाव अभियान का अपने- अपने तरीके से लब्बोलुआब पेश किया. लेकिन कर्नाटक के प्रचार अभियान का असल लब्बोलुआब तो ये रहा कि मुद्दे जाने कहां छूट गए. एक दूसरे पर निजी हमलों में दोनों ओर से पूरी ताकत झोंक दी गई. आप भी सुनिए कि कर्नाटक का चुनाव प्रचार कैसे तू-तू...मां-मां पर उतर आया....