पुलवामा हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में हैं. हमले की जगह से करीब 15 किमी दूर गांव में आतंकवादियों के खिलाफ एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 14 फरवरी की खौफनाक वारदात की प्लानिंग करने वाले जैश आतंकी गाजी राशिद उर्फ कामरान को ढेर किया. साथ ही एक और आतंकवादी हिलाल अहमद का भी सुरक्षाबलों ने काम तमाम कर दिया. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि मारे गए आतंकी गाजी राशिद और हिलाल ही हैं. लेकिन दिलस्प ये कि एनकाउंटर साइट पर सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा. पत्थरबाजों ने उनके रास्ते में कई बार रोड़े अटकाने की कोशिश की. ऐसे में सवाल ये कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट क्यों नहीं होता कश्मीर. देखें हल्ला बोल.
The mastermind of Pulwama terror attack and another Jaish terrorist were reportedly killed in an encounter with security forces on Monday. CRPF bus attack mastermind Kamran alias Rasheed Ghazi, sidekick of Jaishe e Mohammad chief Masood Azhar, was killed in Pilagani village, which is 15 kilometres away from Pulwama. It is reported that some stone pelters from the region interrupted security forces while they were performing their duty and the encounter was underway. The question comes when would the Kashmiris stand united against terrorism. When will this stop. Find out in Halla Bol.