scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: पुलवामा में उरी से बड़ा आतंकी हमला

हल्ला बोल: पुलवामा में उरी से बड़ा आतंकी हमला

एक बार फिर सरहद पार बैठ आतंक के आकाओं ने खूनी साजिश को अंजाम दिया है.  जम्मू कश्मीर के पुलवामा में उरी से भी बड़ा हमला हुआ है. जिसमें सीआरपीएफ के 20 जवान शहीद हो गए हैं.  करीब चालीस जवान घायल हैं.  जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है.  जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया.  दरअसल, सीआरपीएफ के करीब ढाई हजार जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था.  पुलवामा में गोंडीपुरा के करीब एक कार खड़ी थी.  जिसमें विस्फोटक भरा था. आतंकवादी ने उस कार को काफिले में घुसा दी और धमाका हो गया.  हमले के बाद जैश ने वीडियो जारी किया है.  वीडियो में वही आंतकवादी दिखाई दे रहा है जिसने हमले को अंजाम दिया.

In the Pulwama district of Jammu and Kashmir, a terrorist attack has been carried out by a terrorist of Jaish-e-Mohmmad terrorist organisation. This terror attack is more massive than the Uri attack. Terrorist Adil Ahmad has carried out this suicidal terrorist attack. More than 40 army personnel have been injured in the attack. Jaish has issued a video after the terrorist attack. Watch Video.

Advertisement
Advertisement