एक ओर देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर कल से शुरू हुई शराब की दुकानों में लगी लंबी कतारें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. भारी भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. सरेआम कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाइन की अनदेखी की जा रही है. हालात बेकाबू हो रहे हैं, कहीं ओले बरस रहे हैं तो कहीं लाठियां. लेकिन सवाल शराब से होने वाली कमाई का है. ऐसे में राज्य सरकारेंं भी कोई कड़े कदम उठाने से बचती नजर आ रही हैं. देखें ये रिपोर्ट.