scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: लोकसभा चुनाव 2019 पर चढ़ा धार्मिक रंग, नेताओं के बिगड़े बोल

हल्ला बोल: लोकसभा चुनाव 2019 पर चढ़ा धार्मिक रंग, नेताओं के बिगड़े बोल

सारे मुद्दे पीछे छूट गए और पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रचार का शोर थमने से पहले ही चुनावों पर धार्मिक रंग चढ़ गया. इस बार इसकी शुरुआत सहारनपुर के देवबंद में महागठबंधन की रैली से हुई, जहां बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिमों से बार बार अपील करते हुए कहा कि वो किसी भी सूरत में अपना वोट बंटने ना दें. इस बयान के आते ही बीजेपी को मानो मौका मिल गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले तो ये कहा कि अब हिंदुओं के पास बीजेपी को वोट करने के सिवाय कोई और विकल्प नहीं और फिर मेरठ की रैली में अली बनाम बजरंग बली का बयान दिया. आज तक का चुनावी स्टूडियो जा पहुंचा है लखनऊ, जहां आज के हल्ला बोल में जनता से हम इस चुनावी रंग के बारे में सवाल करेंगे और उनकी राय जानने की कोशिश करेंगे.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

All the issues are now been left behind and the agenda of religion is high in this Lok Sabha elections. In a mahagathbandhan rally in Deoband, BSP Supremeo Mayawati appealed to the Muslim voters not to distribute their votes. Now, UP CM Yogi countered the claim and said Hindus do not have any other option but to vote for BJP. In a Meerut rally he gave an example of Ali vs Bajrangbali. Today, Chunav Studio of Aajtak has reached Lucknow and asked the people about the HIndu Muslim vote bank. watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement