scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोलः घर में घिरे रविशंकर प्रसाद, BJP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

हल्ला बोलः घर में घिरे रविशंकर प्रसाद, BJP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने नारा दिया था- बिहार में बहार है, लेकिन चार साल बाद मंगलवार को पटना एयरपोर्ट से जो तस्वीर सामने आई, उसे देखते हुए नीतीश कुमार के नारे में संशोधन करना पड़ रहा है. आज का नारा है बिहार में बवाल है. जी हां, चाहे एनडीए हो या महागठबंधन. टिकट को लेकर दोनो खेमे में बवाल मचा हुआ है. शत्रुघ्न की टिकट काटकर पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को खड़ा किया गया, लेकिन रविशंकर प्रसाद आज जब पटना पहुंचे तो उन्हें शत्रुघ्न के चाहने वालों का नहीं, बल्कि राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा. देखिए हल्ला बोल का पूरा वीडियो.

Supporters of Union minister Ravi Shankar Prasad and Rajya Sabha MP RK Sinha clashed at the Patna airport on Tuesday. Supporters of RK Sinha shouted slogan- Ravi Shankar Prasad, go back, go back. RK Sinha zindabad, zindabad. The clash broke out after BJP decided to field Ravi Shankar Prasad from the Patna Sahib Lok Sabha seat replacing rebel BJP leader Shatrughan Sinha. RK Sinha was considered as one of the top contenders for the seat. For more details, watch the full video of Halla Bol.

Advertisement
Advertisement