scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: मान न मान.... डर में मुसलमान

हल्ला बोल: मान न मान.... डर में मुसलमान

लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी को गृह मंत्री अमित शाह ने नसीहत दी तो ओवैसी ने कहा-डराइए मत.  इस पर अमित शाह बोले- कि डर आपके जेहन में है तो मैं क्या करुं.  अब सवाल ये कि क्या वाकई मुसलमानों को डराने की कोशिश हो रही है- क्या मुसलमान वाकई डरे हुए हैं या फिर डर की सियासत हो रही है. दरअसल ये सवाल इसलिए हैं क्योंकि हाल में जय श्री राम के जबरन नारेबाजी और मारपीट के आरोप झूठे साबित हो रहे हैं.

A spat between Home Minister Amit Shah and AIMIM Chief Asaduddin Owaisi broke out during Lok Sabha session. The verbal duel between the two leaders started during a discussion on the National Investigation Agency (Amendment) Bill, when opposition member Asaduddin Owaisi started interrupting Satyapal Singh of BJP. Both AIMIM Chief and Home Minister hit out at each other in Lok Sabha. Watch video.

Advertisement
Advertisement