84 दंगों का जिक्र करके विपक्ष के ललकार की धार तो कम की जा सकती है लेकिन क्या 84 दंगों का जिक्र करके लिंचिंग के दाग को धोया जा सकता है. हम ये सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि संसद में आज गृह मंत्री ने कहा कि सबसे बड़ी लिंचिंग हुई थी 1984 दंगों में. देखें- 'हल्ला बोल' का ये पूरा वीडियो.