scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: कांग्रेस की मुस्लिम रणनीति 'लीक' !

हल्ला बोल: कांग्रेस की मुस्लिम रणनीति 'लीक' !

राहुल गांधी ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए. दतिया के पीतांबरा शक्ति पीठ गए. चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर गए. मतलब छवि सुधारने की और हिंदुओं को लुभाने की पूरी कोशिश हुई, लेकिन लगता है उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुसलमान बुद्धिजीवियों को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि 90 फीसदी मुसलमानों ने वोट नहीं दिया तो कांग्रेस को बडा नुकसान होगा. तो क्या कांग्रेस अब भी मुसलमानों के भरोसे हैं.

Rahul Gandhi made a visit to Mahakal in Ujjain.He also went to Pitambar shaktipeeth of Datia.He also went to Kamathanath temple in Chitrakoot.It means that there has been a whole lot of effort to improve the image and woo the Hindus, but it seems that his efforts is going in vain.A video has surfaced in which Madhya Pradesh Congress president Kamal Nath is purportedly heard talking about the importance of Muslim votes for the party in a closed door meeting.

Advertisement
Advertisement