scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: अंधेरी रात में BJP के हाथ आई सत्ता, देखें NCP के कितने विधायक हैं साथ

हल्ला बोल: अंधेरी रात में BJP के हाथ आई सत्ता, देखें NCP के कितने विधायक हैं साथ

महाराष्ट्र में चाचा की NCP को तोड़कर भतीजे अजित पवार ने बीजेपी को समर्थन दे दिया. शायद हारी बाजी को जीतना इसे ही कहते हैं. बहरहाल, शिवसेना विधायकों की बैठक चल रही है. 4 बजे NCP के विधायकों की बैठक होनी थी लेकिन NCP के कुछ बागी विधायकों को दिल्ली लाया गया है. इस पूरे कन्फ्यूजन के बीच मीटिंग हुई. बैठक में अजित पवार नहीं हैं लेकिन धनंजय मुंडे जरूर पहुंचे. इस बीच बारामती यानी शरद पवार के गढ़ में NCP दो फाड़ हो गई है. शरद पवार की NCP और अजित पवार की NCP. देखें हल्ला बोल.

Advertisement
Advertisement