एक के बाद एक खबरें आ रही हैं कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं की रैलियों में अड़ंगा लगाया जा रहा है. चाहे रथयात्रा पर रोक हो या फिर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर ना उतरने देने का मामला. अब तो खबरें ये भी आ रही हैं शिवराज सिंह चौहान, शाहनवाज हुसैन की रैलियों में भी बाधा पैदा की जा रही है. आज के हल्ला बोल अपने खास मेहमानों से हम पूछेंगे कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए धरना पर बैठने वाली ममता बनर्जी को विरोधी पार्टी के संवैधानिक अधिकारों की चिंता क्यों नहीं? क्या पश्चिम बंगाल में मोदी रथ रोकने के लिए ममता को एक ही रास्ता दिख रहा कि किसी तरह बीजेपी नेताओं की रैली रोक दो?