scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: अबकी बार क्या धर्म करेगा चुनावी बेड़ा पार?

हल्ला बोल: अबकी बार क्या धर्म करेगा चुनावी बेड़ा पार?

लोकसभा चुनाव में क्या अबकी बार धर्म के नाम पर ही उम्मीदवारों को वोट की उम्मीद है. सवाल इसलिए क्योंकि अब ऐसी तस्वीरें और बयान सामने आने लगे हैं, जिसमें प्रत्याशी धर्म और शास्त्रों के बहाने मतदाताओं को वोट का ज्ञान देने लगे हैं. ताजा मामला मेनका गांधी और साक्षी महाराज से जुड़ा हुआ है. जहां  एक ओर वर्ग विशेष को डराया जा रहा है तो दूसरी ओर पाप पुण्य की धमकी जा रही है.   

Union Minister Maneka Gandhi allegedly threaten Muslims not to get their work done if they did not vote for her. On the other hand Bharatiya Janata Party MP Sakshi Maharaj threaten to curse people if they do not vote for him in the Lok Sabha election. Watch the debate on Maneka Gandhi and Sakshi Maharaj controversial statement.

Advertisement
Advertisement