पाकिस्तान की बर्बरता देश को बर्दाश्त नहीं हो रही है. पूरा देश आक्रोश की आग में तप रहा है. पाकिस्तान से नफरत की गूंज पूरे मुल्क में सुनाई दे रही है. शहीद का परिवार चाहता है एक सिर के बदले 50 सिर कलम किए जाएं और यही इरादा पूरे हिंदुस्तान का भी है.पाकिस्तान अपने पुराने पैंतरे पर है और भारत से सबूत मांगा जा रहा है. भारत माकूल जवाब देने की तैयारी में है. पाकिस्तानी डीजीएमओ से दो टूक बात की गई है. इस बीच बड़ा सवाल ये है कि पाकिस्तान की शैतानी का स्थायी इलाज कब होगा. देखें हल्ला बोल.