scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: क्या मोदी सरकार को 2019 का 'रिजर्वेशन' मिल गया?

हल्ला बोल: क्या मोदी सरकार को 2019 का 'रिजर्वेशन' मिल गया?

क्या 2019 में सत्ता मोदी के लिए आरक्षित हो गई है.  क्या 2019 के लिए बीजेपी ने दो सबसे बड़े हथियार उठा लिए हैं.  क्या सवर्णों को आरक्षण और राम मंदिर के मुद्दे से बीजेपी 2019 में एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की तैयारी कर रही है.  लोकसभा में सवर्ण आरक्षण बिल पास हो चुका है. राज्यसभा में बिल पर बहस जारी है.  वहीं कल से सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर को लेकर सुनवाई शुरु हो रही है.  सरकार पहले ही रुख साफ कर चुकी है कि मामले का जल्द निपटारा होना चाहिए. हम राम मंदिर की बात करेंगे लेकिन पहले बात आरक्षण की.

Is the power reserved for PM Modi in 2019? For 2019 BJP has picked up two biggest arms. Is BJP preparing to regain power in 2019 once again through reservation bill and Ram Mandir. The General Reservation Bill has been passed in the Lok Sabha and the debate on the bill is currently going on in the Rajya Sabha. Whereas hearing over the Ram Temple issue will take place tomorrow.

Advertisement
Advertisement