मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन का आज जश्न मना रही है. अगले दो दिन में सरकार के सत्रह केंद्रीय मंत्री 100 दिन की उपलब्धियों का ब्योरा रखेंगे. आज इसकी शुरुआत रोहतक में पीएम मोदी और दिल्ली में प्रकाश जावड़ेकर ने कर दी. मोदी ने इसे विकास और विश्वास के साथ बड़े बदलावों के सौ दिन बताया तो जावड़ेकर ने सौ दिन को कठोर परिश्रम और बड़े निर्णयों वाला बताया. उधर, कांग्रेस सरकार की कथित नाकामियों को उजागर करते हुए 100DAYS NO VIKAS कैंपेन चला रही है. लेकिन ये अभियान सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित है. ना कोई धरना ना प्रदर्शन. इसलिए आज हमने हल्ला बोल का नाम दिया, 100 दिन की सरकार विपक्ष लाचार. अगर विपक्ष को लगता है कि सरकार कुछ नहीं कर रही तो क्या वजह हैं कि विपक्ष जनता को आंदोलित नहीं कर पा रहा? हल्ला बोल में बात करेंगे कि विपक्ष के आरोप में दम भी है या सिर्फ कोरे आरोप हैं? देखें वीडियो.