वैश्विक आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब की काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने हाफिज सईद को लाहौर से गिरफ्तार किया. जब पाकिस्तान पर दबाव बढ़ता है तो कुछ दिनों के लिए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को जेल भेजने का खेल किया जाता है. हाफिज सईद को एक बार फिर सलाखों के पीछे भेजने का पाकिस्तानी पैंतरा सामने आया है. बहरहाल, फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि हाफिज सईद की गिरफ्तारी के पीछे पाकिस्तान की असली मंशा क्या है. पाकिस्तान की नीयत पर यकीन करना मुश्किल है. लेकिन फिलहाल भारत के लिए ये अच्छी खबर जरूर है.