scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: क्‍या मोदी लाएंगे मुसलमानों के 'अच्‍छे दिन'?

हल्ला बोल: क्‍या मोदी लाएंगे मुसलमानों के 'अच्‍छे दिन'?

क्या मुसलमान वोट बैंक (Muslim Vote) का खेल खतम हो गया है और क्या सेकुलर सियासत के छल में छेद करने की तैयारी हो गयी है.  ये सवाल इसलिए कि अपनी दूसरी पारी में मोदी (Modi) ने मुसलमानों (Muslims) का विश्वास जीतने की कवायद शुरु कर दी है.  शुरुआत की जा रही है शिक्षा के क्षेत्र से. अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप (Scholarships) और मदरसों को मॉडर्न किए जाने का प्लान है.  लेकिन आखिर क्या वजह है कि मोदी सरकार के इस प्लान पर भी कई लोगों को आपत्ति है. कहीं ऐसा तो नहीं कि उन्हें अपनी दुकान बंद होने का डर सता रहा है.

Modi government has announced Several scholarships such as pre metric, post metric means will be provided to 5 crore students from minority communities, including 50 per cent girls, in the next five years. But as per Azam Khan, these all are bluff schemes. But some of people are against this decision of Modi government. Now the question is that, why these people have objection. We will discuss in our show Halla Bol.

Advertisement
Advertisement