नाव कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, लेकिन एक छेद नाव को डुबा सकता है. मुस्लिम समाज के कई बड़े-बड़े संगठनों की रविवार को दिल्ली में बैठक होगी. मुद्दा होगा मोदी सरकार के राज में मुस्लिमों का भविष्य. ये बैठक इसलिए जरूरी है क्योंकि एक वक्त में मुस्लिम वोट बैंक किंग मेकर था, लेकिन आज कहते हैं ये बंटा हुआ है.
halla bol: Muslims unite against Modi?