scorecardresearch
 
Advertisement

हल्‍ला बोल: क्या यह मुद्दा नमाज बनाम आरएसएस शाखा के बारे में है?

हल्‍ला बोल: क्या यह मुद्दा नमाज बनाम आरएसएस शाखा के बारे में है?

नोएडा के सेक्टर 58 में नमाज़ पढ़ने को लेकर पाबंदी क्या लगी, राजनीति में भूचाल आ गया, किसी ने कहा कि मुस्लिमों को टार्गेट कर रही है योगी सरकार तो कांग्रेस ने कह दिया कि अगर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगाई है तो फिर पार्कों में लगने वाली आरएसएस की शाखाओं को भी बैन किया जाना चाहिए. मतलब अब मसला नमाज पर पाबंदी बनाम आरएसएस की शाखा है. नमाज का पढ़ना अब सिर्फ धार्मिक नहीं राजनीतिक मुद्दा है, मगर सवाल ये है कि सार्वजनिक स्थल पर धार्मिक गतिविधि कितनी जायज है, और क्या जैसे नमाज़ पढ़ने पर पाबंदी लगी, वैसे ही आरएसएस की शाखाए लगाने पर भी पाबंदी लगनी चाहिए.

Restriction over the offering of Namaz in Sector 58 of Noida, brought the storm in the politics. Some are saying that Yogi Government is targeting the Muslims and the Congress party is saying that, if there is restriction over offering Namaz in the park then there should be restriction over the RSS Shakhas too. Now, the whole issue is about the restriction over Namaz versus RSS Shakha. Offering Namaz has become a political issue rather than religious issue. But the question arises, to what extent religious activities are legal in public places? And should restriction be put over RSS Shakha, just like restriction over Namaz happened?

Advertisement
Advertisement