scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: 'नकलची' इमरान..! रचा PM मोदी जैसे स्वागत का प्रपंच

हल्ला बोल: 'नकलची' इमरान..! रचा PM मोदी जैसे स्वागत का प्रपंच

अमेरिका में भारत का डंका बजाकर दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री मोदी के शानदार स्वागत की नकल अब पाकिस्तान ने भी करना शुरू कर दिया है. इमरान खान ने अपने देश लौटने के लिए पाकिस्तान एयरलाइंस के प्लेन का इस्तेमाल भी नहीं किया तो वहीं इस्लामाबाद से उनके फीके स्वागत की तस्वीर ने भी उनकी फिर से पोल खोल दी. एक ओर जहां मोदी के स्वागत में हजारों की भीड़ एयरपोर्ट पर मौजूद थी वहीं इमरान की अगवानी के लिए उनकी पार्टी के नेता कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां मौजूद थे फिर भी इमरान पर अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने का भूत सवार है. हल्ला बोल देखिए. 

Advertisement
Advertisement