आज गेस्ट एंकर वीकेंड स्पेशल है जिसमें हमारे साथ आज एक दिन के गेस्ट एंकर होंगे आशुतोष. आशुतोष खुद भी पत्रकार और न्यूज एंकर रह चुके हैं अब वो आम आदमी पार्टी के नेता हैं. आज वो जिस मुद्दे पर बात करेंगे वो है कि क्या साल 2019 के चुनावों में दलित रोकेंगे मोदी रथ? देखें- 'हल्ला बोल' का ये पूरा वीडियो.