आतंकवाद, राष्ट्रवाद, चौकीदारवाद और अब परिवारवाद. जी हां, चुनावी घमासान में परिवारवाद के पड़ाव पर पहुंच गया है. यूं तो वंशवाद को लेकर कांग्रेस अक्सर घिरती है लेकिन इस बार पीएम मोदी ने हथियार को एक नई धार दी है. कहा देश की संस्थाओं को परिवारवाद ने तबाह कर दिया लेकिन दिलचस्प है कि वंशवाद और परिवारवाद बीजेपी में भी कम नहीं है. तीन दिन के कार्यक्रम के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र पहुंचीं तो पीएम मोदी ने कांग्रेस की सबसे कमजोर कड़ी पर चोट किया. ट्वीट में लिखा कि वंशवाद की राजनीति से सबसे अधिक नुकसान संस्थाओं को हुआ है. प्रेस से पार्लियामेंट तक. सोल्जर्स से लेकर फ्री स्पीच तक. कॉन्स्टिट्यूशन से लेकर कोर्ट तक. कुछ भी नहीं छोड़ा.
It is Modi versus dynasty ahead of polls. PM accuses congress family of destroying institutions. In the audio interaction PM Modi launched an all out attack on the opposition alleging that with the chowkidar chor hai campaign the opposition has insulted all chowkidars. Congress leader Priyanka Gandhi hits back. Opposition parties had attacked PM campaign claiming that the campaign is only an eyewash ahead of polls.