scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे...

हल्ला बोल: ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे...

एक बार फिर पुलवामा में आतंकी हमलों के तार सरहद पार से जुड रहे हैं. हमला जैश ए मोहम्मद ने किया जिसका हेडक्वार्टर पाकिस्तान में है और हमला मसूद अजहर ने करवाया जिसे पाकिस्तान ने पनाह दे रखी है और वह पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. इन तमाम तथ्यों के बावजूद पाकिस्तान कहता है कि हमले में उसका कोई हाथ नहीं है. लेकिन पाकिस्तान को ये कान खोल कर सुन लेना चाहिए कि हम ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ देश उबल रहा है. दिल्ली से लेकर जम्मू तक लोग सड़कों पर हैं और कह रहे हैं ना भूलेंगे ना माफ करेंगे. देखिए हल्ला बोल.

Pakistan based terror outfit Jaish e Mohammad (JeM) has claimed responsibility for the suicide bomb blast on a CRPF convoy in Pulwama on Thursday. At least 40 jawans were martyred in the attack. People took to streets to condemn the dastarly attack on CRPF soldiers. PM Narendra Modi condemned the attack and said those involved in the Pulwama terror attack will be punished and the sacrifice of our jawans will not go in vain. Depite JeM taking the responsibility, Pakistan has denied its involvement in the attack. But the anger againt the culprits will not end soon. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement