नागरिकता को लेकर घमासान धारावाहिक अंदाज में जारी है. पहले NRC और नागरिकता कानून के बाद विवादों में नई एंट्री हुई है NPR की. सरकार कह रही है नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर का NRC से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन विपक्ष का दावा है कि NRC का पहला स्टेप NPR है.