लगता है महाराष्ट्र का सियासी नाटक अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. देवेंद्र फडणवीस चार दिन के सीएम साबित हुए. शनिवार को शपथ ग्रहण की और मंगलवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया. अब शिवसेना, NCP और कांग्रेस तीनों पार्टियां मिलकर सरकार बनाने की तैयारी कर रही हैं. बस थोड़ी देर में मुंबई के एक होटल में तीनों पार्टियों के विधायकों की बैठक होने वाली है जहां उद्धव ठाकरे को नेता चुना जाएगा. मुंबई के होटल ट्राइडेंट में विधायकों की बैठक चल रही है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.