दिल्ली में निजामुद्दीन से सटे मरकज में जो हुआ उससे पूरा देश हैरान है. 16 देशों समेत देश के 19 राज्यों से लोग जमा हुए और नियमों आदेशों की धज्जियां उड़ाते रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ता रहा और मरकज में एक हजार से ज्यादा लोग डटे रहे. फिर मरकज से कोरोना वायरस का संक्रमण देश में कई राज्यों में पहुंच गया. ये बेहद डराने वाला मामला तब सामने आया जब दिल्ली में एक बुजुर्ग शख्स की मौत हुई. पुलिस प्रशासन हरकत में आया तो उस शख्स का निजामुद्दीन दरगाह से सटे मरकज कनेक्शन सामने आया. मरकज में 13 मार्च से ही लोगों का जमावड़ा था. मजहबी कार्यक्रम के नाम पर लोग सारे आदेशों और नियमों की धज्जियां उडा रहे थे. लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और तमाम पाबंदियों के बावजूद मरकज में करीब दो हजार लोग डटे थे. देखें हल्ला बोल में इस मुद्दे पर जोरदार चर्चा.