हमारी इस खास पेशकश का नाम टक्कर है लेकिन एक टक्कर संसद में भी हुई जिसके साक्षी देश के करोड़ों लोग बने. हम बात कर रहे हैं अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के जुबानी घमासान की. राहुल ने प्रधानमंत्री को झप्पी लगाई तो मोदी ने कहा कि राहुल की नजर पीएम की कुर्सी पर है. क्या 2019 के आमचुनाव का तनाव दोनों के गले तो नहीं पड़ गया है.