लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है. तीखी बहस के बीच अबतक कई रंग देखने को मिले. हंसी, ठिठोली, झप्पी, ठहाके, हंगामा और नोक झोंक के बीच सरकार के पक्ष और विपक्ष में आवाज बुलंद की जा रही है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा राहुल गांधी की हो रही है. आज राहुल ने चुन-चुनकर मोदी सरकार पर हमले किए. भ्रष्टाचार से लेकर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर प्रहार किया लेकिन इन हमलों के बीच उनसे कुछ चूक भी हो गयी.