NRC पर जो सियासी जंग छिड़ी है उसपर मजहबी रंग चढ़ गया है. घुसपैठियों को लेकर चल रहे घमासान में हिंदू-मुसलमान होने लगा है. ओवैसी ने कहा, बीजेपी गैर मुसलमानों को नागरिकता देना चाहती है तो असम के मंत्री ने कहा कि हिदू हितों की रक्षा भारत नहीं तो कौन करेगा. इसके बाद ओवैसी आगबबूला हो गए और उन्होंने बीजेपी नेताओं को गोडसे की औलाद बता दिया. देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड.