कांग्रेस के नेतृत्व में समूचे विपक्ष ने मानसून सत्र का एक भी दिन बिना विरोध के चलने नहीं दिया है. अब संसद न चलने देने की कांग्रेस की नीति पर बाकी विपक्षी दल सहमत नजर नहीं आ रहे. मुलायम सिंह यादव ने संसद न चलने देने की कांग्रेस की नीति का आलोचना की है.