देश में नकदी को लेकर हाहाकार है. एटीएम, बैंकों में मारामरी मची है. नकदी का संकट जल्द दूर होने वाला भी नहीं. नए नोट की साइज अलग है जिसके लिए बैकों के एटीएम तकनीकी तौर पर तैयार नहीं. खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कह दिया है कि जनता को थोड़े दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. तो सवाल उठ रहे हैं कि क्या मोदी सरकार ने आधी-अधूरी तैयारियों के साथ नोटबंदी का फैसला किया?