scorecardresearch
 
Advertisement

नकदी संकट पर राजनीति का खुला बही खाता

नकदी संकट पर राजनीति का खुला बही खाता

देश में नकदी को लेकर हाहाकार है. एटीएम, बैंकों में मारामरी मची है. नकदी का संकट जल्द दूर होने वाला भी नहीं. नए नोट की साइज अलग है जिसके लिए बैकों के एटीएम तकनीकी तौर पर तैयार नहीं. खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कह दिया है कि जनता को थोड़े दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. तो सवाल उठ रहे हैं कि क्या मोदी सरकार ने आधी-अधूरी तैयारियों के साथ नोटबंदी का फैसला किया?

Advertisement
Advertisement