यूपी विधानसभा में ऐसा विस्फोटक बरामद हुआ जो सुलगता तो पूरी विधानसभा चपेट में आ जाती. गनीमत रही कि विस्फोटक वक्त पर सुरक्षाकर्मियों की नजर में आ गया और एक खतरनारक साजिश नाकाम हो गई. इस मामले की जांच एनआईए कर रही है लेकिन सुरक्षा में चूक और साजिश पर देश भर में चिता है. बडा सवाल यही कि क्या इस साजिश का निशाना योगी आदित्यनाथ को बनाने की तैयारी थी?